चन्दौली के विभिन्न थानों में 31 वाहनों की हुई नीलामी

दीपक कुमार
मुगलसराय, चन्दौली। उ.प्र. मोटरयान कराधान अधिनियम, 1997 की धारा-22 की उपधारा (3) के अन्तर्गत कर बकाया में जनपद चन्दौली के विभिन्न थानों में कर बकाया/अतिरिक्त कर के अभियोग में निरूद्ध कुल-31 वाहनों की नीलामी उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय चन्दौली में सकुशल सम्पन्न हुयी।
नीलामी में बोलीदाताओं द्वारा उच्चतम बोली लगाकर समस्त वाहनों को क्रय कर लिया गया। निरूद्ध की गयी वाहनों में 9 भारी वाहन एवं 22 हल्के वाहन जिसमें ट्रक, डम्फर, बस/मिनी बस, मैजिक, ऑटो सम्मिलित रही।
ये वाहनें मुख्यतः जनपद के औद्योगिकनगर पुलिस चौकी, इलिया, सैयदराजा,बलुआ थाने के अभिरक्षा में खड़ी थी। उपरोक्त नीलामी की कार्यवाही में विभागाध्यक्ष, डॉ. सर्वेश गौतम सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, अशोक कुमार यादव, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक)एवं कार्यालय के समस्त कर्मचारी व नीलामी बोलीदाता उपस्थित रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here