मुकेश तिवारी
झांसी। उम्मीद रोशनी की समाजसेवी संस्था का 9वॉ स्थापना दिवस कार्यक्रम बिजौली औद्योगिक क्षेत्र स्थित आदिवासी बस्ती में संचालित निशुल्क पाठशाला परिसर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अतिथि अरुण श्रीवास्तव एवं श्याम बिहारी गुप्त द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया।
साथ ही पाठशाला के नन्हे विद्यार्थियों द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि सहित अन्य सभी मौजूद लोगों ने पाठशाला के नन्हे विद्यार्थियों की इन अद्भुत प्रतिभाओ को खूब सराहा।
मुख्य अतिथि द्वारा संस्था सदस्यों एवं नन्हे विद्यार्थियों को प्रतिभा चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर, उनकी हौसला अफजाई की और माता पिता को अपने बच्चों को शिक्षित करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान बस्ती के लोगों ने श्याम बिहारी गुप्त को अपनी कई परेशानियों से अवगत कराया जिन्हें जल्द दूर करने का आश्वासन दिया गया।
इस मौके पर महासचिव राजेंद्र राय, विजय हयारण, संदीप कंचन, अब्दुल निज़ाम खान, सिल्की अग्रवाल, रोहित श्रीवास, राघवेंद्र प्रजापति, प्रीति सिंह, अनिल कुमार, मोहन यादव डागोर, केके गुप्ता, डॉ अंकित गुप्ता, कांस्टेबल जितेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।