गाजीपुर। कोतवाली भुडकुडा अंतर्गत इब्राहिमपुर गांव में ट्रैक्टर की ट्राली से दबकर एक लड़के की मौत हो गई। वहीं दूसरा घायल हो गया।
शनिवार की दोपहर में वृंदावन गांव स्थित ईट भट्ठे से ईट लेकर इब्राहिमपुर गांव में पहुंचे वहीं ड्राइवर के कहने पर ईट लाद रहे नीतीश बनवासी और मोनू बनवासी ट्राली के पीछे खड़े होकर बैक कराने लगे इसी बीच नीतीश गड्ढे में गिर गया और ट्रैक्टर गड्ढे में जाने से उसके ऊपर पलट गया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। वहीं मोनू वनवासी को भी चोटें आई। घायल को लोग लेकर पास के निजी चिकित्सालय में गए जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखनिया भेज दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही भुड़कुड़ा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए थाने भिजवाया। इस बारे में प्रभारी निरीक्षक तारावती यादव का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं दूसरे का इलाज चल रहा है। अभी तक तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद कार्यवाही की जाएगी।