संदीप सिंह
प्रतापगढ़। मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा ने बताया कि जनपद के सभी विकास खण्ड मुख्यालयो में एसआईएस इंडिया लिमिटेड जौनपुर के तत्वावधान में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु शिविर का आयोजन किया जायेगा। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के बेरोजगार इच्छुक युवकों के लिये जनपद में पूर्ण रूप से निःशुल्क पंजीयन शिविर की योजना बनाई गयी है।
प्रत्येक विकास खण्ड मुख्यालयो पर तिथिवार आयोजित शिविर के पूर्ण विवरण अनुसार तिथियां ब्लाक स्तर पर निर्धारित की गई हैं जिनमें 10 और 11 दिसम्बर को लालगंज एवं बेलखरनाथधाम ब्लाक, 12 एवं 13 दिसम्बर को सांगीपुर और मंगरौरा, 14 और 15 दिसम्बर को रामपुर संग्रामगढ़ और पट्टी, 16 एवं 17 दिसम्बर को सण्ड़वा चन्द्रिका और आसपुर देवसरा, 18 एवं 19 दिसम्बर को मानधाता एवं गौरा, 20 एवं 21 दिसम्बर को कुण्डा एवं शिवगढ़, 22 एवं 23 दिसम्बर को कालाकांकर व लक्ष्मणपुर, 24 एवं 25 दिसम्बर को बाबागंज और सदर तथा 26 एवं 27 दिसम्बर को बिहार ब्लाक में कैम्प का आयोजन किया जायेगा। किसी ब्लॉक के अभ्यर्थी किसी भी ब्लॉक में भर्ती देख सकते हैं। मुख्य विकास अधिकारी डॉ दिव्या मिश्रा द्वारा सभी खंड विकास अधिकारियों ने इन शिविरों के सफल आयोजन के लिए सभी खण्ड विकास अधिकारियो को निर्देशित किया गया कि वे अपेक्षित सहयोग प्रदान करेंगे।