रिटायर्ड शिक्षिका के साथ चेन स्नेचिंग का सीसीटीवी आया सामने

  • स्नेचर ने पहले रास्ता पूछा, फिर छीना चेन और हुआ फरार

अमित त्रिवेदी
हरदोई। जनपद में एक रिटायर्ड शिक्षिका के साथ चेन स्नेचिंग का लाइव सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। रिटायर्ड शिक्षिका अपने घर से कुछ दूरी पर एक शख्स के घर जा रही थी। इस दौरान एक युवक ने बुजुर्ग महिला से रास्ता पूछा और फिर उनके गले में पड़ी सोने की चेन छीन ली। बुजुर्ग महिला के शोर मचाने पर चेन स्नेचर भाग निकला।
हालांकि चेन स्नेचर अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हुआ और हड़बड़ाहट में कुछ दूरी पर उसके हाथ से चेन छूट गई लेकिन चेन स्नेचिंग की यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। ऐसे में सरे शाम बुजुर्ग महिला के साथ हुई इस चेन स्नेचिंग की वारदात ने पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
बुजुर्ग महिला के साथ चेन स्नेचिंग की वारदात की यह लाइव तस्वीरें थाना कोतवाली शहर क्षेत्र में व्यस्ततम बाजार सिनेमा रोड के पास की हैं। तस्वीरों में आप साथ देख सकते हैं कि बुजुर्ग महिला गली में खड़ी है तभी एक युवक उनके पास आकर बातचीत करने लगता है और अचानक महिला के गले में पड़ी सोने की चेन छीनकर भागने लगता है और महिला जोर-जोर से रोकर शोर मचाने लगती हैं।
दरअसल वंशी नगर मोहल्ले की निवासी 7o वर्षीय मिथिलेश शुक्ला रिटायर्ड शिक्षिका हैं। विगत 4 दिसंबर को वह पड़ोस में रहने वाले एक शख्स के घर जा रही थी। एक युवक ने पहले रास्ता पूछने के बहाने उन्हें रोक लिया और उनसे सिनेमा चौराहे का रास्ता पूछा। बुजुर्ग महिला ने उसे रास्ता बताया फिर युवक ने पूछा कि गली-गली से होकर कौन रास्ता जाता है, महिला ने अनभिज्ञता जताई।
बातचीत करने के दौरान स्नेचर ने सुनसान रास्ता देखकर और उनके गले में पड़ी सोने की चेन तोड़ ली और चेन लेकर भागने लगा। बुजुर्ग महिला ने शोर मचाया और जोर-जोर से रोने लगी, हड़बड़ाहट में भागते समय चेन स्नेचर के हाथ से कुछ दूरी पर चेन छूट गई।
हालांकि चेन स्नेचर चेन छीनकर ले जाने में असफल रहा लेकिन चेन स्नेचिंग की यह पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। महिला के बेटे ने अगले दिन वारदात की सूचना पुलिस को दी। अगले दिन उनके घर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने कार्रवाई का आश्वासन तो दिया लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की।
महिला के मुताबिक वह चलने में असमर्थ हैं और पुलिस उन्हें मेडिकल के लिए कोतवाली बुला रही है, वह कोतवाली नहीं जाएंगी।फिलहाल वारदात के दो दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं और पुलिस चेन स्नेचर को खोजने में नाकाम रही है। सरेशाम बुजुर्ग महिला के साथ हुई इस वारदात ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here