राज्य पुरस्कार जांच शिविर का हुआ आयोजन

जितेन्द्र चौधरी
पिण्डरा, वाराणसी। स्थानीय क्षेत्र के कुआर बाजार स्थित ब्रेनविंग्स एकेडमी के प्रांगण में भारत स्काउट्स और गाइड्स उत्तर प्रदेश राज्य पुरस्कार परीक्षण शिविर 2024 का आयोजन किया गया। शिविर 4 दिवसीय तक आयोजित किया है जो 9 दिसम्बर तक चलेगा। इस विशेष आयोजन का उद्देश्य प्रतिभागी छात्रों के व्यक्तित्व, नेतृत्व कौशल, अनुशासन और सेवा भाव का परीक्षण कर उन्हें राज्य स्तर पर सम्मानित करने के लिए तैयार करना है। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए प्रतिभागी इस शिविर में शामिल हुए हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ ब्रेनविंग्स एकेडमी के निदेशक प्रेम कुमार मौर्य, प्रधानाचार्य आशुतोष सिंह और वाराणसी मंडल स्काउट-गाइड की सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त वाराणसी मंडल रविंद्र कौर सोखी द्वारा किया गया। निदेशक प्रेम कुमार ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह शिविर विद्यार्थियों को जीवन के महत्वपूर्ण कौशल सीखने और समाज में अपनी जिम्मेदारी समझने का एक उत्कृष्ट मंच प्रदान करता है। शिविर के दौरान टेंट लगाना, प्राथमिक चिकित्सा, आपातकालीन बचाव तकनीक, ध्वज शिष्टाचार और सामुदायिक सेवा जैसे महत्वपूर्ण कौशल की जांच हो रही है। यह शिविर छात्रों में आत्मनिर्भरता और राष्ट्रीय एकता की भावना को मजबूत करने का एक प्रयास है।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here