अपराधी, भू—माफिया, दबंग व अराजक तत्वों की गतिविधियों की जानकारी रखेंः एसपी
अमित त्रिवेदी हरदोई। तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुआ जहां उन्होंने सबसे पहले शिकायत काउंटर पर शिकायतकर्ताओं की जा रही रसीद एवं रजिस्टर पर शिकायत अंकन की जानकारी ली। तहसील बरामदे में लोगों को जागरूक करने हेतु लगी ‘‘आओ चले महाकुम्भ‘‘ होडिंग का अवलोकन किया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित समस्त जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों को प्रतिदिन देखें और डिफाल्टर की श्रेणी में आने से पहले उन शिकायतों का निस्तारण पारदर्शिता एवं गुणवत्ता परक करें। उन्होंने कहा कि जिन शिकायतों का निस्तारण नहीं हो सकता है, उसका कारण आवेदनकर्ता को बताते हुए निस्तारण करायें।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में सरकारी एवं गरीबों की भूमि पर दंबगों द्वारा किये गये अवैध कब्जों एवं शिकायतों की जानकारी संबंधित गांव के कानूनगों एवं लेखपालों को न होने पर जिलाधिकारी ने सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए कानूनगों एवं लेखपालों को फटकार लगाते हुए उपजिलाधिकारी सदर को निर्देश दिये भूमि अवैध कब्जों के निस्तारण के संबंध में हर सप्ताह कानूनगों एवं लेखपालों से फीडबैक लें और अवैध कब्जों की शिकायतों के निस्तारण में शिथिलता एवं लापरवाही बरतने वाले लोगों पर कड़ी कार्यवाही करें।
उन्होने लेखपालों एवं कानूनगों को निर्देश दिये कि एक रोस्टर बनाकर गांवों का निरीक्षण करें और गांव में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं का समाधान करें तथा सरकारी एवं गरीबों की भूमि कब्जा मुक्त कराने जाते समय पुलिस बल का सहयोग लें।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में विद्युत विभाग की शिकायतों के संबंध में जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता को निर्देश दिये कि विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए शिविरों का आयोजन करें और नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति करायें।
पेंशन से संबंधित शिकायतों के संबंध में उन्होने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये जिन पेंशनरों की पेंशन किसी कारण बंद हो गयी, उनकी जांच कराकर पेंशन बहाल करायें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में अन्य विभागों की प्राप्त शिकायतों के संबंध में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि इन शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह में कराया सुनिश्चित करें।
पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने थानाध्यक्षों को निर्देश दिये कि अपने क्षेत्र के अपराधी, भू—माफिया, दबंग एवं आराजक तत्वों की प्रत्येक दिन की गतिविधियों की जानकारी क्षेत्र के बीट सिपाही एवं चौकीदारों के माध्यम से लेते रहे और सरकारी एवं गरीबों की अवैध रूप से कब्जा की गयी भूमि को कब्जा मुक्त कराने के दौरान राजस्व विभाग की टीम के साथ समन्वय एवं सहयोग बनाकर रखें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 रोहताश कुमार, उपजिलाधिकारी सदर, तहसीलदार सदर, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार सहित जिलास्तरीय अधिकारी, बीडीओ, सीडीपीओ, थानाध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।