-
अभियुक्त के कब्जे से चोरी का सामान बरामद
रूपा गोयल
बांदा। पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा चोरी के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गौरतलब हो कि थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय ग्राम ददरिया में 11/12 अगस्त 2024 की रात्रि को दो अभियुक्तों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात अभियोग पंजीकृत करते हुए एक अखिलेश वर्मा पुत्र बिन्दा प्रसाद निवासी ददरिया थाना कोतवाली देहात को पूर्व में 13 अगस्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
चोरी की घटना में काफी दिनों से फरार चल रहे दूसरे वांछित अभियुक्त गोविन्द कुमार पुत्र राजा भइया प्रजापति निवासी ददरिया थाना कोतवाली देहात जनपद बांदा को थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा ग्राम ददरिया रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की निशादेही पर चोरी के सामान बरामद हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम गोविन्द कुमार पुत्र राजा भइया प्रजापति निवासी ददरिया थाना कोतवाली देहात जनपद बांदा है।






