पंकज कुमार
खीरो, रायबरेली। स्थानीय थाना क्षेत्र के सेमरी-सरेनी मार्ग पर खपुरा चौराहा के पास शनिवार की रात 9 बजे साइकिल सवार को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दिया जिससे साइकिल सवार व बाइक सवार दो युवक सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
आस—पास मौजूद लोगों ने तीनों घायलों को एम्बुलेंस बुलाकर सीएचसी सरेनी भेजा जहां इलाज के दौरान साइकिल सवार ने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार सरेनी थाना क्षेत्र के बघेलन का पुरवा गांव निवासी राम विलास 42 वर्ष पुत्र प्यारे साइकिल से खपुरा से अपने गांव जा रहा था।
जैसे ही वह खपुरा चौराहा के पास पहुंचा तभी पीछे से आ रहे बाइक सवार उन्नाव जनपद के बिहार थाना क्षेत्र के ताजगपुर गांव निवासी नीरज पुत्र रामकुमार व अमित कुमार पुत्र सुरेश सैनी ने पीछे से टक्कर मार दिया जिससे साइकिल सवार राम विलास व बाइक सवार नीरज, अमित सैनी सहित 3 लोग घायल हो गये। आस—पास मौजूद लोगों ने एम्बुलेंस बुलाकर उसे इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरेनी पहुंचाया जहां इलाज के दौरान राम विलास ने दम तोड़ दिया।
अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने राम विलास के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक बालेंदु गौतम ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। मृतक के परिजनों से तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।