बस से उतरे दम्पत्ति को डीसीएम ने रौंदा

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur
अश्वनी सैनी/माहित सैनी
बांगरमऊ, उन्नाव। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर सिरधरपुर गांव के पास देर रात निजी बस में खराबी आने से सवारियां नीचे उतरकर टहलने लगी। इसी दरमियान बस के पीछे से आई डीसीएम ने दंपती को रौंद दिया और फरार हो गई। मौके पर पहुंची यूपीडा व पीआरवी ने दंपत्ति के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जानकारी के मुताबिक अंबेडकर नगर जिले से 50 सवारियां लेकर निजी बस शनिवार को दिल्ली जा रही थी। शनिवार रात करीब 11 बजे लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर इंजन में तकनीकी खराबी आने से बांगरमऊ कोतवाली के सिरधरपुर के पास बस खड़ी हो गई। चालक ने सवारियों को तकनीकी खराबी बताई तो कुछ सवारियां बस से नीचे उतरकर टहलने लगीं।
तभी पीछे से आई तेज रफ्तार डीसीएम अंबेडकरनगर जिले के बसखारी थाना क्षेत्र के पठरिया फौलादपुर गांव निवासी राममूरत उपाध्याय 50 पुत्र रमाशंकर व उसकी पत्नी पूनम 48 को रौंदते हुए निकल गई। मौजूद अन्य सवारियों ने डीसीएम को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली।
यूपीडा और पीआरवी पुलिस ने दंपत्ति को बांगरमऊ सीएचसी पहुंचाया। डॉक्टर के मृत घोषित करने पर शव पोस्टमार्टम हाउस भेजा। कोतवाल राजेश पाठक ने बताया कि डीसीएम की टक्कर से दंपत्ति की मौत हुई है। शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
डीसीएम की जानकारी जुटाई जा रही है। हादसे की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के छोटे भाई राहुल ने बताया कि भाई दिल्ली में रहकर वाहन चलाता था। दो दिसंबर को भांजी की शादी में शामिल होने गांव आया था। मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। उसकी मौत पर मां शांति, बेटा गौरव, भाई राहुल दीपक समेत अन्य परिजन रो रोकर बेहाल हैं।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here