बच्चों को पोलियो खुराक पिलाकर डीएम ने अभियान का किया शुभारम्भ

संदीप सिंह
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा ने जिला महिला चिकित्सालय में बच्चो को पोलियो की खुराक पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील किया कि अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिये 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलाये।
कोई भी बच्चा पोलियो ड्राप की खुराक से वंचित न रहे। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0एन0 प्रसाद ने बताया कि जनपद प्रतापगढ़ में 2296 पोलियो बूथों पर कुल 440326 लक्षित बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी जानी है। इसके उपरान्त 9 से 16 दिसम्बर तक पोलियो ड्राप से छूटे बच्चों को 1022 टीमों के द्वारा घर घर जाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जायेगी। इस अवसर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0एन0 प्रसाद सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here