चन्दन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर में 1950 से चल रही देशी घी मिष्ठान भंडार अभी भी अपने देशी घी की बनी मिठाई को गुणवत्ता को बनाए रखा है।
भण्डार के निदेशक एवं युवा समाजसेवी श्रीश गुप्ता ने ग्राहकों को उपहार देते हुए मिष्ठान की खरीद पर 10 प्रतिशत की छूट देने के साथ कुछ नई मिठाइयों को भी अपने दुकान पर जोड़ा। इस संबंध में उन्होंने बताया कि उनके दादा विश्वनाथ गुप्ता ने इस प्रतिष्ठान को खोला था।
उन्होंने कभी भी अपने मिष्ठान की गुणवत्ता से समझौता नहीं किया। हमारे पिता राम कृष्ण ने भी इस परंपरा का निर्वाह करते हुए प्रतिष्ठान को चला रहे हैं। हम सब भी मिष्ठान की गुणवत्ता में किसी प्रकार का कोई भी समझौता नहीं करते। आज हमने ग्राहकों को उपहार के तौर पर सुविधाएं प्रदान की है।