-
अजब खोज में परिवार का महज एक ही सदस्य क्यों बदला टाइटल?
-
सुर्खियों की वजह भी गांव से जुड़े तकरीबन 3 दर्जन से ज्यादा हैं लोग
अरविन्द यादव
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र अंतर्गत डेहरी गांव इन दिनों सुर्खियों में है। इन सुर्खियों की वजह भी गांव से जुड़े हुए तकरीबन 3 दर्जन से ज्यादा वह लोग हैं जिन्होंने अपने पुरखों की याद आने पर मुस्लिम नाम के आगे हिन्दू नाम का टायटल दुबे लिखकर अपने पुरखों से नाता जोड़ लिया है।