अश्वनी सैनी/माहित सैनी
उन्नाव। पुरवा कोतवाली क्षेत्र के घूरखेत गांव में बीती शाम महिला का शव संदिग्ध अवस्था में फंदे से लटका मिला। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मचा रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रविवार दोपहर शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार पुरवा कोतवाली क्षेत्र के घूरखेत गांव के रहने वाले उपेंद्र सिंह की 32 वर्षीय पत्नी अर्चना सिंह ने शनिवार देर रात घर के अंदर छत में लगे पंखे में साड़ी के सहारे फंदा लगा लिया।
इसी दरमियान कमरे में पहुंचे पति उपेंद्र ने अर्चना को फंदे पर लटका देख उसके होश उड़ गये। आनन-फानन फंदे से उतार कर जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल मेमो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पीएम हाउस में मौजूद पति उपेंद्र ने बताया कि कोई अर्चना को कोई परेशानी नहीं थी। किसलिए यह कदम उठा लिया, इसका कारण नहीं पता चल सका। अर्चना की शादी के 8 वर्ष बीतने के बाद भी कोई संतान नहीं थी। इस बाबत पूछे जाने पर कोतवाल राकेश गुप्ता ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।