पुश्तैनी दुकान चला रहे ग्रामीण ने प्रधान पर दुकान तोड़वाने की कोशिश का लगाया आरोप
संदीप पाण्डेय हरचंदपुर, रायबरेली। स्थानीय थाना क्षेत्र के जोहवा शर्की गांव के प्रमोद त्रिपाठी का आरोप है कि ग्राम प्रधान द्वारा चुनावी रंजिश के चलते ग्राम प्रधान द्वारा राजस्व विभाग के अधिकारियो की मिलीभगत से उसे परेशान किया जा रहा है। पीड़ित गांव की बाजार में पुस्तैनी दुकान चलाकर परिवार चलता है। ग्राम प्रधान द्वारा उसकी दुकान तोड़वाने की कोशिश की जा रही है।
मुख्यमंत्री को दिए प्रार्थना पत्र में पीड़ित ने दबंग ग्राम प्रधान के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही कर न्याय की गुहार लगाई है। वह पुश्तैनी दुकान चला कर अपना गुजर—बसर करता है। उसने प्रधानी के चुनाव में प्रधान का विरोध किया था जिससे खिन्न होकर प्रधान बनने के बाद राजस्व टीम के साथ मिलकर उसे लगातार परेशान करना शुरू कर दिया।