Jaunpur: आयुक्त ने की 5 करोड़ से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा

जौनपुर। आयुक्त वाराणसी मंडल कौशल राज शर्मा के जनपद आगमन पर जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र एवं मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम ने पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया। इसके पश्चात आयुक्त की अध्यक्षता में जनपद में 5 करोड़ से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई जहां उन्होंने निर्माणाधीन मेडिकल कालेज, खेलों इन्डिया योजना के तहत इंदिरा गांधी स्टेडियम में बन रहे मल्टीपरपज हाल, आयुष चिकित्सालय निर्माण, रेल उपरिगामी सेतु निर्माण कार्य, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा परिवर्तकों के क्षमता वृद्धि, अतिरिक्त परिवर्तक लगाने, जर्जर तार बदलने, आरडीएससके द्वितीय फेज के अर्न्तगत कराये जा रहे कार्यों, आईटीआई सिद्दीकपुर निर्माण कार्य, राजकीय बालिका कालेज मल्हनी आदि की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि जिस भी कार्यदायी संस्था, अधिकारी, ठेकेदार, अथवा सम्बन्धित के स्तर से शिथिलता बरती जाएगी, उनके विरूद्व कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इसी क्रम में आयुक्त ने सेतु निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा बनाये जा रहे सेतु, पहुंच मार्ग, उपरिगामी सेतु के निर्माण में तेजी लाने गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश देते हुये उन्होंने इंदिरा गांधी स्टेडियम में बन रहे मल्टीपरपज हाल को जून 2025 तक पूर्ण कराने तथा सिंथेटिक रनिंग ट्रैक का कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से मार्च 2025 तक पूर्ण कराने के निर्देश दिया। साथ ही सिल्ट सफाई के कार्य एक सप्ताह में पूर्ण कराने के निर्देश एक्सईएन सिंचाई को दिया।
पुलिस लाइन में आवास निर्माण कार्य पूर्ण होने के उपरान्त विद्युत कनेक्शन न दिये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल विद्युत कनेक्शन देने के साथ ही अवगत कराने के निर्देश दिये। जनपद में फेमिली आईडी, फार्मर रजिस्ट्री कार्य के प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए प्रगति बढाने के निर्देश दिये। डिप्टी आरएमओ से धान क्रय के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए निर्देश दिया कि शासन द्वारा दिये गये लक्ष्यों का पूर्ण करें और इस वर्ष 50 हजार किसानों से धान की खरीद की जाए। छोटे किसानों को प्राथमिकता दी जाए। बीज और उर्वरकों के उपलब्धता के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए निर्देश दिया कि जनपद में उक्त की कमी न रहे। भूमि अधिग्रहण के पश्चात किसानों को मुआवजा दिए जाने आदि के संबंध में जानकारी भी ली। आयुक्त ने निर्देश दिया कि आगामी महाकुम्भ के दृष्टिगत सड़के, स्ट्रीट लाईट, यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। निर्देश दिया कि ठण्ड को देखते हुए अलाव, कम्बल और रैन बसेरा क्रियाशील करने से सम्बन्धित सभी आवश्यक तैयारियों सुनिश्चित कर लें।
इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार, इशिता किशोर, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, नगर मजिस्ट्रेट इन्द्र नन्दन सिंह सहित अन्य अधिकारीगण, कर्मचारीगण, कार्यदाई संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

 

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here