खोये 85 मोबाइल बरामद करके पुलिस ने स्वामियों को किया सुपुर्द

देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के निर्देशन में जनपद में नागरिकों के गुमशुदा/खोये मोबाइल बरामद किये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गुमशुदा मोबाइल धारकों द्वारा सी0ई0आई0आर पोर्टल पर आनलाइन अपनी शिकायत दर्ज की जाती है जिन्हें बरामद करने हेतु सीसीटीएनएस प्रभारी को निर्देशित किया गया था। जनपद में माह फरवरी 2024 से गुमशुदा मोबाइल की बरामदगी हेतु अभियान चलाया जा रहा है जिसमें गुमशुदा मोबाइल धारकों द्वारा सी0ई0आई0आर पोर्टल पर आनलाइन अपनी शिकायत दर्ज की जाती है।
आजमगढ़ पुलिस द्वारा माह फरवरी से अक्टूबर तक कुल 920 एण्ड्रायड मोबाइल कीमत लगभग 1 करोड़ 49 लाख रूपये बरामद कर मोबाइल फोन स्वामियों को सुपुर्द किये जा चुके है। इसी क्रम में माह नवंबर 2024 में आजमगढ़ पुलिस द्वारा जनपद में खोए कुल 85 एण्ड्रायड मोबाइल (कीमत लगभग 17 लाख रूपया को सी0ई0आई0आर0 पोर्टल के माध्यम से बरामद किया गया हैं। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने रिजर्व पुलिस लाइन में बरामद एण्ड्रायड मोबाइल को प्रत्येक स्वामियों को सुपुर्द किया। इस तरह विगत 10 माह में कुल 1005 एण्ड्रायड मोबाइल (कीमत लगभग 01 करोड़ 66 लाख रूपये को बरामद कर मोबाइल स्वामियों को सुपुर्द किया गया है।

 

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here