भैठौली में अब तक साढ़े 3 हजार कुंतल धान की हुई खरीद

  • एडीओ हरहुआ ने धान क्रय केन्द्र का किया निरीक्षण

अतुल राय
वाराणसी। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक वाराणसी महेश कुमार बंका के निर्देश पर एडीओ सहकारिता प्रदीप कुमार ने धान क्रय केन्द्र भैठौली सहकारी समिति का निरीक्षण किया। इस मौके पर उपस्थित सचिव अभय सिंह ने बताया कि अब तक 48 किसानों से कुल 3357.20 कुंटल धान खरीद हुई है। इसमें 45 किसानों के खाते में धान का मूल्य प्रेषित किया जा चुका है। शेष किसानों के खाते में भी एक दो दिनों में धनराशि पहुंच जाएगी। निरीक्षण में केन्द्र पर बैनर, इलेक्ट्रॉनिक कांटा, नमीमापक यंत्र, आवश्यक स्टेशनरी पाई गई।

केन्द्र प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि अभी डिलीवरी मात्र 1406 कुंटल की हुई है। एडीओ सहकारिता ने सचिव को निर्देशित किया कि क्रय एजेंसी से संपर्क करके तत्काल डिलीवरी कराना सुनिश्चित करें। केन्द्र प्रभारी ने अवगत कराया कि केन्द्र पर 9000 बोरा आनलाईन प्राप्त हुआ था जिसमें वर्तमान में 607 बोरा अवशेष है। एडीओ हरहुआ ने केन्द्र पर उपस्थित अन्य लोगों से बात करते हुये धान क्रय के बारे में किसानों का फीडबैक लिया।सचिव को निर्देशित किया कि समिति में सहकार से समृद्धि योजना के अंतर्गत समिति में संचालित सीएससी से ट्रांजैक्शन बढ़ाना सुनिश्चित करें। एडीओ प्रदीप कुमार ने सचिव को निर्देशित किया कि क्रय नीति का अनुपालन करते हुए मानक के अनुरूप धान खरीद कर लक्ष्य पूर्ण करें।

 

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here