एसपी ने नवनिर्मित पुलिस चौकी का किया शुभारम्भ

शिवमंगल अग्रहरि
चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक अरुण सिंह ने कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए सोमवार को नव सृजित पुलिस चौकी मण्डी समिति का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि गल्ला मंडी एवं इसके आस-पास के क्षेत्र में अराजक तत्व अराजकता न फैला सके। लोगों का आवागमन बाधित न हो एवं व्यापार पर नकारात्मक प्रभाव न पड़े इसके लिए पुलिस चौकी बनायी गयी है। इस क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता आम जनमानस में सुरक्षा का भाव पैदा करेगी एवं व्यापारी सुरक्षित वातावरण में अपना व्यापार संपन्न कर सकेंगे।
इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, क्षेत्राधिकारी लाइन्स/कार्यालय अरविन्द्र वर्मा, क्षेत्राधिकारी नगर राजकमल, प्रतिसार निरीक्षक शिव नारायण प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी उपेन्द्र प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक रैपुरा श्याम प्रताप पटेल, थानाध्यक्ष बहिलपुरवा राम सिंह, चौकी प्रभारी मण्डी समिति श्यामदेव सिंह, पीआरओ प्रवीण सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री व्यापार संघ शानू गुप्ता, जिलाध्यक्ष उप्र उद्योग व्यापार मंडल राजीव कुमार, प्रदेश सचिव व्यापार मण्डल ओम केसरवानी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

 

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here