गोविन्द वर्मा
निन्दूरा, बाराबंकी। विकास खण्ड निन्दूरा क्षेत्र के कस्बा टिकैतगंज स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में भारत स्काउट और गाइड के तत्वाधान में प्रथम व द्वितीय सोपान प्रशिक्षण का प्रारंभ लार्ड बेडेन पावेल की बीपी सिक्स के साथ किया गया। ध्वज शिष्टाचार प्रधानाचार्य भानु प्रताप सिंह ने किया। एडवांस स्काउट प्रशिक्षक आकाश भार्गव के नेतृत्व में सभी स्काउट और गाइड आंदोलन की जानकारी नियम प्रतिज्ञा सिद्धांत सलामी बाया हाथ मिलाना भलाई के लिए कार्य करना, रस्सी के कार्य, अपनी व दूसरों की देखभाल करना आदि के विषय पर प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण के दौरान महत्वपूर्ण व्यायामपरक से खेल करवाए गए। मनोरंजन गीत, नाटक आदि स्काउट और गाइड द्वारा प्रस्तुत किए गए। गुलाब टोली व हाथी टोली का सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा। इस अवसर पर विद्यालय की गाइड कैप्टन रेखा वर्मा ने अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया। स्काउट प्रशिक्षक आकाश भार्गव ने बताया कि इस प्रशिक्षण का स्काउट और गाइड के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। इस अवसर पर प्रवक्ता नीलेश कुमार सिंह, सहायक अध्यापक नीरज कुमार, हरीश अवस्थी उपस्थित रहे।