अन्तरराज्यीय बाइक लिफ्टर गैंग के 8 सदस्य गिरफ्तार

  • 12 लाख की कीमत के साथ चोरी की 7 बाइक बरामद

देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ़। कोतवाली व थाना सिधारी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अन्तर्राजीय गिरोह के 8 शातिर अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से चोरी की 7 मोटरसाइकिल, 2 अवैध तमन्चा, कारतूस 315 बोर व मोटरसाइकिल में लगने वाले कुल 118 पार्ट्स बरामद किया गया है।

पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने पुलिस लाइंस सभागार में खुलासा करते हुये बताया कि सूचना मिली कि शहर के समीप बाग लखराव पुलिया पर कुछ लोग चोरी की मोटरसाइकिल के साथ खड़े हैं। प्राप्त सूचना के आधार पर मौके पर पहुँचकर 3 मोटरसाइकिल के साथ 6 अभियुक्त मोनू चौहान पुत्र हीरा लाल चौहान निवासी ग्राम मेहमौनी थाना कप्तानगंज, बबलू चौहान पुत्र स्वामीनाथ चौहान निवासी पुसड़ाइमा थाना मुबारकपुर, प्रमोद कुमार पुत्र जयकरन उर्फ सहदेव निवासी पुसड़ा आईमा थाना मुबारकपुर, मुनचुन चौहान पुत्र रामविजय चौहान निवासी पुसड़ाआईमा थाना मुबारकपुर, कमलेश चौहान पुत्र रघुनाथ चौहान निवासी दिघवनिया काजी थाना जीयनपुर, अंकित यादव पुत्र स्व0 मुखराम यादव निवासी भगवानपुर थाना मुबारकपुर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 2 तमन्चा 315 बोर व 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। अभियुक्तों से पूछताछ/निशानदेही पर 2 अभियुक्तों अवधेश चौहान पुत्र लालधर चौहान निवासी पुसड़ा आईमा थाना मुबारकपुर,
व संजय गुप्ता पुत्र जनार्दन गुप्ता निवासी सठियांव थाना मुबारकपुर को भी गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार अभियुक्तों ने बताया कि प्रमोद व अर्जुन द्वारा गाडी की रेकी कर बब्लू और मोनू को बताया जाता है। तब बब्लू व मोनू द्वारा गाडी को चोरी कर मुनचुन अंकित व कमलेश के माध्यम से अवधेश चौहान के सठियांव बाजार स्थित गैराज पर लेकर जाकर उसके पार्ट्स को खोल लिया जाता है। फिर उन पार्ट्स को संजय गुप्ता के सठियांव मार्केट के बाहर स्थित कबाड की दुकान पर ले जाकर बेच दिया जाता है तथा इंजन को संजय द्वारा कहीं और बेचकर हम लोगों को पैसा दिया जाता है।
अभियुक्तों से और अधिक कडाई से पूछने पर अभियुक्तों ने बताया कि अर्जुन पुत्र सुरेन्द्र चौहान, उग्रसेन चौहान पुत्र सन्त लाल, राज शर्मा पुत्र अज्ञात द्वारा भी जीयनपुर, बिलरियागंज, मुबारकपुर सहित अन्य थानों में भी चोरियाँ की गयी है जिसके बारे में अर्जुन को जानकारी है वही हम लोगों का मुखिया है। अभियुक्तों द्वारा चोरी की मोटरसाइकिल के बारे में पूछने पर बरामद मोटरसाइकिलों से सम्बन्धित अभियोगों का अनावरण हुआ। नई दिल्ली व हरियाणा से भी बाइक चोरी कर ले आए थे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here