अश्वनी सैनी/मोहित सैनी
उन्नाव। गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र के सुखलाल खेड़ा गांव में देर रात युवक का पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। गुस्से में वह कमरे में पहुंचा और खुद को आग लगा ली। चीख पुकार सुन परिजन दौड़े जहां किसी तरह आग बुझाई और उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। मंगलवार सुबह डाक्टर ने उसकी हालत गंभीर देख कानपुर हैलट रेफर कर दिया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र के सुखलाल खेड़ा गांव के रहने वाले राजू 38 पुत्र स्व रमेश दैनिक मजदूरी करता है। सोमवार रात करीब 11 बजे पत्नी मोनी से पारिवारिक बातों को लेकर झगड़ा हो गया। दोनों में काफी देर तक बहस होती रही जिसके बाद गुस्से में राजू कमरे में पहुंचा और उसने खुद को आग लगा दी।
आग लगते ही वह चिल्लाता हुआ बाहर की ओर भागा। उसको जलता देख घर में मौजूद लोगों ने कंबल डालकर किसी तरह आग बुझाई। आनन-फानन बेटे शनि व पत्नी मोनी ने उसे एबूंलेंश की मदद से जिला अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया। मंगलवार सुबह उसकी हालत में सुधार होता न देख उसे कानपुर रेफर कर दिया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।