रूपा गोयल
बांदा। सेन्ट जेवियर्स हाईस्कूल में विज्ञान एवं क्रिएटिव आर्ट प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला न्यायाधीश बाबू सारंग एवं सी.जे.एम. बीडी गुप्ता ने माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया।
तत्पश्चात बच्चों ने उनके आगमन में सरस्वती वंदना के साथ अन्य नृत्य के माध्यम से उनका स्वागत किया जिसे सबने बहुत सराहा। इसके बाद मुख्य अतिथि सहित अन्य लोगों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
प्रदर्शनी में बच्चों ने कक्षावार स्टॉल लगाकर अपने मॉडल प्रदर्शित किए वैसे तो एक-एक कक्षा के कई-कई मॉडल थे परन्तु मुख्य आकर्षण रहे कक्षा 8 के सोलर सिस्टम, कक्षा 8 का इरीगेशन, स्मार्ट सिटी व वाइस कट्रॉल रोबोट, कक्षा 7 का इसरो लैब (चन्द्रयान, अग्नि, विक्रम लैण्डर), कक्षा 6 का टाइप आफॅ नेटवर्क एवं कक्षा 5 का आर्गेनिक फार्मिंग, कक्षा 9 का द मदर अर्थ, कक्षा 11 का इयूलेशन आफ मनी, कक्षा नर्सरी से कक्षा 1 के छात्र-छात्राओं ने जीवंत माडल प्रस्तुत किए जिसमें सेन्स आर्गन, पार्ट ऑफ प्लान्ट आदि प्रमुख थे।
मुख्य अतिथि सहित उपस्थित अन्य गणमान्य लोगों ने इस आयोजन की सराहना किया। संस्था के संस्थापक निदेशक नवल किशोर चौधरी ने कहा कि विद्यालय में समय-समय पर विभिन्न तरह के आयोजन किए जाते रहते हैं जिससे बच्चों को उनकी रूचि के अनुसार अपनी प्रतिभा को उभारने का अवसर प्राप्त हो सके। इस विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का उद्देश्य बच्चों में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देना है।
अंत में प्रधानाचार्या रीना सिंह ने सबका धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ० रूपम पराशर, रमाकांति मौर्य, प्रशांत त्रिवेदी, नरेन्द्र सिंह, श्रेयस त्रिवेदी सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों का सक्रिय सहयोग रहा। इस अवसर पर डा. संजीव कुमार, डा. अखिलेश श्रीवास्तव, रामलखन कुशवाहा, मनीष गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।