Jaunpur: 14वें वन इण्डिया अवार्ड-2024 से श्रीप्रकाश किये गये सम्मानित

तरूण चौबे
सुजानगंज, जौनपुर। ब्लाक प्रमुख पति श्रीप्रकाश शुक्ला को मुंबई के मास्टर दीनानाथ मंगेशकर ऑडिटोरियम में 14वें वन इंडिया अवार्ड 2024 से ब्लाक के विकास कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
यह पुरस्कार हैदराबाद (तेलंगाना) की सामाजिक कार्यकर्ता और भाजपा नेता माधवी लता कोम्पेला ने दिया। उन्हें यह पुरस्कार समाज के प्रति उनके उत्कृष्ट कार्यों और योगदान के लिए मिला। श्री शुक्ला मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और जौनपुर जिले के सुजानगंज विकास खंड का प्रतिनिधित्व करते हैं। मीडिया से बात करते हुए श्री शुक्ला ने बताया कि “इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए मुझ पर विचार करने के लिए मैं आयोजक का आभारी हूं।
मैं जरूरतमंद लोगों की मदद और समर्थन करना जारी रखने का संकल्प लेता हूं, भले ही समाज के प्रति मेरे दायित्व बढ़ गए हों।”
वन इंडिया अवार्ड की परिकल्पना ‘माई होम इंडिया’ के संस्थापक सुनील देवधर ने की है। सामाजिक कार्यकर्ता, तेलंगाना की भाजपा नेता और हिंदुत्व और राष्ट्रवाद पर उत्कृष्ट वक्ता, माधवी लता, पुरस्कार समारोह की मुख्य अतिथि थीं।
उनके अलावा मेघालय के गारो जनजाति के पारंपरिक हर्बल चिकित्सा के डॉक्टर और सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. विद्यानिष्ट मारक, प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता मनोज जोशी और प्रसिद्ध मनोचिकित्सक और माई होम इंडिया के अध्यक्ष डॉ. हरीश शेट्टी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
पुरस्कार समारोह में हर कॉर्पोरेट और सामाजिक क्षेत्र के कुलीन वर्ग ने भाग लिया। ऑडिटोरियम खचाखच भरा हुआ था और माधवी लता और मनोज जोशी के भाषणों ने पूरे कार्यक्रम में लोगों की दिलचस्पी बनाए रखी जिसकी सूचना श्री शुक्ल गृह जनपद में हुई तो क्षेत्रीय लोगों ने टेलीफोन के माध्यम से बधाई संदेश देना शुरू कर दिया।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here