Home JAUNPUR Jaunpur: समय के पहले प्राथमिक विद्यालय बन्द कर गायब हो गये शिक्षक
तरूण चौबे
सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पढ़ुआ में मंगलवार को समय से पहले विद्यालय बंद कर गायब हो गये शिक्षक। मिली जानकारी के अनुसार पढुवा प्राथमिक विद्यालय पर लेट—लतीफ़ शिक्षकों का आना जारी है।
हद तो तब हो गयी जब मंगलवार के दिन लगभग 2 बजे के करीब विद्यालय पर ताला लटका दिखा पड़ोस में रहने वाले कई लोगों ने बताया कि शिक्षामित्र के माता का देहान्त हो गया है। उसी में सभी लोग सम्मिलित होने गये हैं तथा बच्चों की छुट्टी कर दिए हैं।
इस संदर्भ में पूछे जाने पर खंड शिक्षा अधिकारी किरन पांडेय ने बताया कि अभी पता करके बताती हूं। सरकार शिक्षा के प्रति संवेदनशील है कि बच्चों को विद्यालय में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो परंतु शिक्षा विभाग के कुछ जिम्मेदारों का इस प्रकार का रवैया सरकार की मंशा पर पानी फेंकने का कार्य कर रहा है।







