Jaunpur: विश्व मानवाधिकार दिवस का उद्देश्य मानवाधिकार के प्रति लोगों को जागरूक करना: वकार हुसैन

जौनपुर। विश्व मानवाधिकार दिवस सारी दुनिया में मनाये जाने की परम्परा है जिसका उद्देश्य मानवाधिकार के प्रति लोगों को जागरूक करना होता है। इसके बाबत हिंदुस्तान मानवाधिकार के जिला कैम्प कार्यालय पर बैठक/गोष्ठी हुई जिसकी अध्यक्षता दीवानी न्यायालय के पूर्व ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट अब्बास हुसैन अहसास ने किया।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए संस्था के उत्तर प्रदेश प्रभारी/कार्यवाहक अध्यक्ष वकार हुसैन ने कहा कि 10 दिसंबर को दुनिया भर में मानवाधिकार दिवस मनाये जाते हैं परन्तु क्या वास्तव में मानवाधिकारों का सम्मान किया जा रहा है।
आप देख रहे हैं कि किस तरह से दुनिया भर में सत्ता के नाम पर आम नागरिकों का खून बहाया जा रहा है। विधायिका, कार्यपालिका, न्याय पालिका में से कोई भी भ्रष्टाचार से सुरक्षित नहीं मिलेगा। नौकरशाही से राजशाही तक, संत्री से मंत्री तक, चपरासी से अधिकारी तक इस सामाजिक रोग से ग्रसित पाए जाते है। गोष्ठी का संचालन सचिव व मीडिया प्रभारी हसनैन कमर दीपू ने किया।
इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक के पूर्व प्रबंधक एवं हिंदुस्तान मानवाधिकार के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ज्ञान कुमार, डॉ सूबेदार यादव पूर्व प्रधानाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज, जिला महासचिव डा. नौशाद अली, शिवानंद यादव, प्रेस एवं कार्यालय इंचार्च नौशाद अली, विधि सलाहकार/जिलाध्यक्ष वाराणसी एडवोकेट सकलैन हैदर सहि तमाम समाजसेवी, पदाधिकारी, कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here