-
आयोजक व समाजसेवी ने पत्रकारों को अंगवत्रम व माला पहनाकर किया स्वागत
सोनू गुप्ता
रामपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सिरौली ग्राम पंचायत के गौरीपुर गांव में मंगलवार जय बजरंग कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें वाराणसी, जौनपुर, आजमगढ़ समेत कई जनपदों से आये पहलवानों ने हिस्सा लेकर दांव आजमाया।
इसके पहले मुख्यातिथि लालजी पहलवान हिन्द केशरी, विधायक डा. आरके पटेल, अध्यक्ष कमलेश यादव, उपाध्यक्ष तेज़ बहादुर यादव, समाजसेवी राजन शिवशंकर तिवारी ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर दंगल का शुभारंभ किया। ग्रामीणों ने बताया कि इसी गांव के स्व. रामनरेश यादव पहलवान थे जिनके समाने कोई भी पहलवान टिक नहीं पाते थे। इस बीच उपस्थित पत्रकारों को माला व अंगवत्र पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर खदेरू यादव, चुन्नी लाल तिवारी, अमृत लाल यादव, पंचम यादव, संतोष तिवारी, चंदन यादव, जिलाजीत यादव, गुलाब तिवारी, पंचदेव तिवारी, दिल्लू यादव, मुरली यादव, राहुल गौतम समेत तमाम लोग मौजूद रहे।