आशीष पचौरी
फिरोजाबाद। जनपद के थाना उत्तर क्षेत्र के बेंदी की पुलिया पर बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई। आगरा से फतेहपुर की ओर जा रहे ट्रक का टायर फटने से वह अनियंत्रित होकर दूसरे ट्रक से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक सवार दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
इस हादसे में जिन दो लोगों की मौत हुई। उनकी पहचान राधेलाल 63 वर्ष निवासी मथैयापुर, थाना हुसैनगंज, फतेहपुर और लालमठ विश्वकर्मा 45 वर्ष निवासी मुस्तफापुर, थाना हुसैनगंज, फतेहपुर के रूप में हुई है। इस सड़क दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। चीख-पुकार सुन स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
थाना उत्तर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को सड़क किनारे कर दिया गया और बाधित यातायात बहाल किया गया। इंस्पेक्टर राजेश पांडेय ने बताया कि हादसे की वजह ट्रक का टायर फटना था। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। हमने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और आगे की जांच जारी है।