Jaunpur: जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर पीड़िता ने एसपी से लगायी गुहार

जौनपुर। शहर के पुरूषोत्तमपुर उर्फ पाण्डेयपुर में काश्त करने से रोकने व अवैध तरीके से कब्जा करने के सम्बन्ध में एक युवती ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह अपनी जमीन पर काबिज है।
उसके पट्टीदारों द्वारा उसकी भूमि पर अवैध कब्जे का प्रयास किया जा रहा है। इतना ही नहीं, विरोध करने पर उक्त लोगों द्वारा जानमाल की धमकी भी दी जाती है। इतना ही नहीं, कहा जाता है कि तुम्हारी भूमि काश्त नहीं करने देंगे। जो करना है कर लो।
पीड़िता के अनुसार उसके परिवार में पिता उमाशंकर जी नहीं हैं। मां निर्मला देवी चलने—फिरने में असमर्थ है, इसलिए प्रार्थिनी की पुत्री के रूप में मैं गार्गी यादव प्रार्थना पत्र दे रही हूं। पुलिस अधीक्षक से गुहार लगायी कि उपरोक्त प्रकरण का जांच कराकर विधिक कार्यवाही किया जाय, ताकि उक्त प्रार्थिनी के साथ न्याय हो।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here