झाड़ियों में मिला नर कंकाल, हत्या की आशंका

धर्मेन्द्र सिंह/जयशंकर द्विवेदी
बल्दीराय, सुल्तानपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के हंसुई मुकुंदपुर मोड पर कूरेभार हलियापुर सड़क किनारे बुधवार सुबह नरकंकाल देखा गया जिसे देख लोगों में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने स्थानीय थाने पर दी।
घटना थाना क्षेत्र के हसुई मुकुंद गांव की है जहां कूरेभार हलियापुर सड़क के किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में सरपत की झाड़ियों में लगभग 35 वर्षीय एक अज्ञात युवक का अधजला नरकंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गया। खबर फैलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण व राहगीर मौके पर शव देखने पहुंच गये। मशक्कत के बाद भी शव की पहचान नहीं हो सकी। स्थानीय लोगों की सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पहुंचकर शव की शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है।
सूचना पर फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की है। प्रथम दृष्टया लोगों का कहना है कि हत्या करके पहचान छिपाने के लिए चेहरा आदि जलाकर शव को फेंका गया है। शव के दाहिने हाथ में कलावा बांधा है। हिन्दू मान्यता अनुसार पुरुष के दाहिने हाथ में कलावा बांधा जाता है तो वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा थानो में गुमशुदगी के मामले जांच कराए जा रहे हैं।
खबर लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी सौरभ सावंत ने बताया कि शव की शिनाख्त कराई जा रही है। आस—पास के थानों में गुमशुदगी के मामले भी चेक कराए जा रहे हैं। पहचान और पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल पाएगा।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here