एसएमसी अध्यक्ष बने राजपति व राजेश कुमार उपाध्यक्ष

  • सूचना प्रभारी नोडल एवं एआरपी चयन समिति के सामने हुआ गठन

रूपा गोयल
बांदा। विद्यालय के रखराव और बच्चों को सही प्रकार से शिक्षकों द्वारा ज्ञान दिये जाने हेतु शासन द्वारा एस एम सी का चयन होना था जिसमें चयन समिति द्वारा ये चुनाव कराकर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित समिति का गठन कर दिया गया है।
महुआ खंड शिक्षा अधिकारी के आदेश पर विवेक गुप्त एआरपी व आनंद यादव एआरपी व सत्य प्रकाश शुक्ला सूचना प्रभारी नोडल शिक्षक संकुल की उपस्थिति में कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़ोखर बुजुर्ग कंपोजिट 1 से 8 में अभिभावकों की उपस्थिति में चुनाव द्वारा खुली बैठक में विद्यालय प्रबंध समिति का चयन शांतिपूर्वक निर्विवाद रूप से संपन्न हुआ। यह भी बताया गया कि चयन प्रक्रिया में मानक के अनुसार अभिभावक उपस्थित हुए जिसमें आम सहमति न बनने पर वोटिंग द्वारा चयन संपन्न हुआ।
राजपति अध्यक्ष एवं राजेश कुमार उपाध्यक्ष बनाया गया। शेष समिति में नियम अनुसार एवं कक्षा बार अभिभावकों का चयन सर्वसम्मति से हुआ उपरोक्त चयन में सभी शासनादेशों का पालन किया गया। चयन के समय विद्यालय स्टाफ प्रतिमा गुप्ता, इंचार्ज प्रधानाध्यापक निदास तबस्सुम, सहायक अध्यापक, शशि गुप्ता, शिक्षामित्र सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here