पंकज कुमार खीरों, रायबरेली। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने अपनी नाबालिक बेटी के साथ छेड़छाड़ का अपने ही गांव के युवक पर आरोप लगाया है।
पीड़िता की माँ ने थाने में तहरीर देकर बताया कि वह 17 नवंबर को एक शादी समारोह में गई थी। उस रात उसकी नाबालिक पुत्री घर में अकेली थी जिसका फायदा उठाकर गांव का ही एक युवक उसके घर में घुसकर उसकी 16 वर्षीय नाबालिक पुत्री के साथ छेड़छाड़ करने लगा।
पीड़िता के चिल्लाने पर उसके चाचा को आते देख युवक घर से भाग गया। इसके दूसरे दिन 18 नवंबर को पीड़िता की माँ ने थाने तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। इस बाबत पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक बालेंदु गौतम ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।