-
प्रशासन की जागरूकता रही तो महाकुम्भ मेला—2025 में जाम की समस्या का नहीं करना पड़ेगा सामना
तरूण चौबे
सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय बाजार में बदलापुर प्रयागराज मार्ग पर अवैध तरीके से लगाए जा रहे ठेले खोमचे व फास्ट फूड की दुकानों से आए दिन राहगीरों को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा था जिसको जब तेजस टूडे समाचार सहित अन्य समाचार पत्रों ने प्रमुखता से अपने समाचार पत्र में छापा तब सुजानगंज पुलिस ने अभियान चलाकर सड़क पर लगाए जा रहे अवैध तरीके से ठेले, खोमचे, फास्ट फूड की दुकानों को हटवाया।
साथ ही उनको हिदायत दिया कि जल्द ही आप कहीं दूसरी जगह अपने इन व्यवसायों के संचालन की व्यवस्था कर लीजिये। यदि आने वाले समय में कोई व्यक्ति अवैध तरीके से सड़कों पर दुकान लगाया तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी। वहीं पुलिस द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान से राहगीरो के साथ अन्य स्थानीय लोग बेहद खुश दिखाई दिए।
बता दें कि यही रास्ता आने वाले महाकुंभ मेला 2025 प्रयागराज का प्रमुख मार्ग है। अगर सुजानगंज की पुलिस प्रशासन इसी तरीके से जागरूक होकर सड़क पर लगाए जा रहे अवैध दुकानों को हटवाने में सफल रहेगी तो निश्चित रूप से मेला में जा रहे राहगीरों को जाम की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष सुजानगंज राजीव मल्ल ने बताया कि अंडर ट्रेनिंग सीओ शाहरुख खान व मयफोर्स बुधवार की शाम को बड़ी संख्या में सड़क पर लगाये जा रहे अवैध दुकानों को पीछे करवाया गया है। आने वाले समय में भी अभियान चलाकर जो ठेले अथवा फास्ट फूड की दुकान चल रही है, उनको भी पीछे हटवाया जाएगा।