पीठासीन व मतदान अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

संदीप सिंह
प्रतापगढ़। जनपद की नगर पालिका परिषद बेल्हा के रिक्त अध्यक्ष पद के उप निर्वाचन के मतदान 17 दिसम्बर 2024 को जनपद में सकुशल, पवित्रता, शांतिपूर्ण, सुचिता पूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव रंजन के कुशल निर्देशन में पीठासीन अधिकारियों व प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान अधिकारियों का द्वितीय प्रशिक्षण सेंट एंथोनी इंटर कॉलेज में संपन्न हुआ जिसमें सुपर मास्टर ट्रेनर प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज रामपुर कांपा डॉ. विंध्याचल सिंह, उप प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कालेज डॉ. मो. अनीस एवं एआरपी धर्मेंद्र कुमार ओझा और नसीमुद्दीन द्वारा निर्वाचन की महत्वपूर्ण प्रक्रिया के बारे में बारीकी से तथा उनके कार्य और दायित्व के बारे में विस्तारपूर्वक पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से तथा मत पेटिका को खोलने एवं सीलिंग की प्रक्रिया में विस्तारपूर्वक बताया।
इस अवसर पर रिटर्निंग ऑफिसर जितेंद्र पाल उप जिलाधिकारी न्यायिक सदर एवं पोस्टल वैलेट प्रभारी राजेश देवरार नेतृत्व में नगर पालिका क्षेत्र के मतदान कार्मिकों का चुनाव भी संपन्न कराया गया। नगर क्षेत्र के ऐसे मतदाता जो मतदान ड्यूटी में मतदान कार्मिक के रूप में लगे हैं। वह पोस्टल वैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किये। मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक डा. दिव्या मिश्रा ने मतदान अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता, संदिग्धता, संलिप्तता की स्थिति में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी इसके लिए अधिकारी स्वयं उत्तरदायी होंगे। इस प्रशिक्षण को पूरे मनोयोग से प्राप्त करें, निर्वाचन संबंधित सम्पूर्ण प्रक्रिया जान ले एवं अपनी शंकाओं का समाधान मास्टर ट्रेनर से जरूर प्राप्त कर ले और उनसे उनका मोबाइल नंबर प्राप्त कर ले।
इस उप निर्वाचन को पारदर्शिता, पूर्ण ईमानदारी, निष्ठा एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना है। निर्वाचन आयोग के बताए गए दिशा निर्देशों का पालन पूरी तरह से करना है। उन्होंने बताया कि मोबाइल फोन मतदेय स्थल पर पूर्णतया प्रतिबंधित है। सभी कमरों के मास्टर ट्रेनर अपने पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम मतदान अधिकारी के व्हाट्सएप ग्रुप बना लें जिसमें किसी भी समस्या के आने पर तत्काल उसका निस्तारण किया जा सके। सुपर मास्टर ट्रेनर डॉ. मोहम्मद अनीस एवं धर्मेंद्र कुमार ओझा ने निर्वाचन संबंधित महत्वपूर्ण सावधानियों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया और कहा कि हर दो-दो घंटे पर पोलिंग परसेंटेज उपलब्ध कराएंगे एवं बूथ पर कानून व्यवस्था बनाए रखने में अपना सम्पूर्ण योगदान देंगे। इस अवसर पर रणवीर सिंह, ओमकार शरण सिंह, विनय सिंह, बालेंदु तिवारी, राहुल शर्मा आदि उपस्थित रहे।

 

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here