पैर फिसलने से युवक नहर में गिरा, लापता

  • पुलिस व परिजन खोजबीन में जुटे

धर्मेन्द्र सिंह/जयशंकर द्विवेदी
बल्दीराय, सुल्तानपुर। बाजार करने गए युवक का पैर फिसलने से बड़े नहर में गिरकर बह जाने से परिवारी जन शोक संतप्त हैं।पुलिस व परिजन नहर में युवक की खोज जारी रखे हैं।
जानकारी के अनुसार थाना धनपतगंज के पीरोसरैया निवासी राम सुमिरन पटवा उर्फ दीपू पुत्र महराज दीन पटवा (40) मंगलवार को हरौरा बाजार करने गया था।
लौटते वक्त शायं लगभग 6 बजे नहर के किनारे लघुशंका करने गया कि पैर फिसलने से नहर में गिर गया और तेज लहरों के साथ बह गया। देख रहे आस—पास के लोगों ने परिजनों और पुलिस को सूचित किया। 17 दिसम्बर को खबर लिखे जाने तक युवक की लाश बरामद नहीं की जा सकी थी। परिवारीजन दुर्घटना से शोकाकुल हैं। कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here