अखिल भारतीय प्राइजमनी महिला हाॅकी प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ

मुकेश तिवारी
झांसी। खेल विभाग, उ.प्र. एवं जिला प्रशासन झांसी के तत्वावधान में मेजर ध्यानचन्द एस्ट्रोटर्फ हाॅकी स्टेडियम झाॅसी में 17 से 22 दिसम्बर 2024 तक आयोजित होने वाली अखिल भारतीय प्राइजमनी महिला हाॅकी प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहारी लाल आर्य महापौर एवं जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, अति विशिष्ठ अतिथि अशोक ध्यानचन्द ओलम्पियन/अर्जुन अवार्डी व एमपी सिंह ओलम्पियन /अर्जुन अवार्डी (पूर्व कप्तान भारतीय हाॅकी), मंडलायुक्त बिमल कुमार दुबे, प्रदीप सवरावगी पूर्व अध्यक्ष भाजपा के आतिथ्य एवं सीडीओ ज़ुनैद अहमद की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें सर्वप्रथम मुख्य अतिथि, विशिष्ठ अतिथि व उपस्थित अतिथिगण द्वारा संयुक्त रूप से एनसीआर प्रयागराज बनाम सीओई राॅची (झारखण्ड) की टीम के खिलाड़ियों व हाॅकी इण्डिया नई दिल्ली द्वारा रेफरी/अम्पायर से परिचय प्राप्त करते हुये शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम के तारतम्य में सुरेश बोनकर-प्र. क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी, राममिलन क्रीड़ा अधिकारी- अलीगढ़, नवीन सिंह क्रीड़ा अधिकारी-बुलन्दशहर, सुनील भारती क्रीड़ा अधिकारी-फतेहपुर, राजेश कुमार सोनकर उप क्रीड़ा अधिकारी, संजीव सरावगी ऋषभ सरावगी फाउण्डेशन, विकास वैंद्या जिम ट्रेनर, सुषमा कुमार हाॅकी प्रशिक्षिका व नेहा सिंह हाॅकी प्रशिक्षिका-मुरादाबाद द्वारा मुख्य अतिथि, विशिष्ठ अतिथि, अति विशिष्ठ अतिथि व उपस्थित अन्य अतिथिगण को बुके भेटकर अभिवादन किया तथा प्र. क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी द्वारा आयोजित हो रही प्रतियोगिता की संक्षिप्त रूपरेखा से अवगत कराते हुये उपस्थित अतिथिगणों का आभार व्यक्त किया।
साथ ही महापौर नगर निगम द्वारा अपने उद्बोधन में मेजर ध्यानचन्द की राष्ट्र के प्रति लगाव व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर हाॅकी में अर्जित उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुये खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। आयुक्त बिमल कुमार दुबे द्वारा मिशन शक्ति के अन्तर्गत, प्रतिभाग करने वाली महिला खिलाड़ियों व अन्य उपस्थित बालिकाओं/महिलाओं को सम्बोधित करते हुये खेल ही नहीं अपितु प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम के अन्तर्गत मुख्य अतिथि व आयुक्त बिमल दुबे द्वारा अशोक ध्यानचन्द ओलम्पियन/अर्जुन अवार्डी व एमपी सिंह ओलम्पियन/अर्जुन अवार्डी (पूर्व कप्तान भारतीय हाॅकी) को शाॅल व स्मृति चिन्ह् भेटकर सम्मानित करते हुये अभिवादन किया।
कार्यक्रम के में खिलाड़ियों की मांग/अपेक्षा व आवश्यकताओं को लेकर महापौर द्वारा मेजर ध्यानचन्द एस्ट्रोटर्फ हाॅकी स्टेडियम की दर्शकदीर्घा पर पोल सहित आयरन शैड, होटल वीरांगना से मेजर ध्यानचन्द हाॅकी एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम की ओर आने वाले मार्ग पर उदीयमान खिलाड़ियों के प्रेरणा स्वरूप मुख्य द्वार का निर्माण तथा डारमेट्री के कक्षों में एसी लगवाये जाने का आश्वासन दिया गया। अंत में प्र. क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुरेश बोनकर द्वारा मुख्य अतिथि, विशिष्ठ अतिथि, अतिविशिष्ठ अतिथि व उपस्थित अन्य अतिथिगणों को स्मृति चिन्ह भेंटकर आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर परमजीत सिंह सेवानिवृत्त क्रीड़ा अधिकारी, रेखा रावत क्रीड़ा अधिकारी/प्रतियोगिता शिकायत निदानकर्ता अधिकारी, सुनील कुमार उप क्रीड़ा अधिकारी झाॅसी, अजय प्रताप साहू उप क्रीड़ा अधिकारी-बलिया, ब्रजेन्द्र यादव, प्रेम सिंह यादव सचिव जिला कबड्डी संघ, गौतम दास जीवन रक्षक, विकास उपाध्याय वरिष्ठ हैण्डबाल खिलाड़ी आदि उपस्थित रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here