अश्वनी सैनी/मोहित सैनी
उन्नाव। बीते दिन लखनऊ-कानपुर हाइवे पर सदर कोतवाली अंतर्गत नवीन मंडी के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई साइकिल सवार वृद्ध की मौत के मामले में मंगलवार मोर्चरी पहुंचे भतीजे ने शव की शिनाख्त की जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अचलगंज थाना क्षेत्र के बड़ी पड़री निवासी आशीष ने मृतक की शिनाख्त अपने चाचा करुणा शंकर के रूप में की। उसने बताया कि चाचा घर पर लोहार का काम करते थे।
सोमवार को वह साइकिल से कोयला खरीदने निकले थे। देर शाम तक घर न पहुंचने पर उनकी खोजबीन की गई लेकिन कोई पता नहीं चला। मंगलवार सुबह सोशल मीडिया के जरिए नवीन मंडी के पास साइकिल सवार वृद्ध की मौत होने की सूचना मिली। मोर्चरी पहुंच कर देखा तो शव चाचा का निकला।
वृद्ध की मौत पर पत्नी अंजू समेत अन्य परिजन बेहाल है। मृतक का एक बेटा राहुल है जो गुजरात में रह कर नौकरी करता। उसे घटना की जानकारी दे दी गई है। मृतक की 3 बेटियां भी हैं जिनकी शादी हो चुकी है। इस बाबत पूछे जाने पर कोतवाल प्रमोद मिश्रा ने बताया कि शिनाख्त होने पर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा। टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाया जा रहा है।