अश्वनी सैनी/मोहित सैनी
उन्नाव। सदर कोतवाली के हुसैन नगर गांव में बीड़ी पीते समय बिस्तर में चिंगारी गिरने आग लग गई जिससे उस पर सो रही वृद्धा की जल कर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के हुसैननगर गांव की रहने वाली बिट्टी (80) पत्नी स्व. मोहन बीड़ी पीने की आदी थी।
सोमवार रात वह पीने के बाद सो गई। बिस्तर पर गिरी बीड़ी की चिंगारी से पहले सुलगना शुरू हुआ बिस्तर कुछ ही देर में तेजी से जलने लगा जिसकी चपेट में आकर बिट्टी की झुलस कर मौत हो गई। मंगलवार सुबह उन्हें बिस्तर पर मृत पड़ी देख परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। मृतका के 4 बेटियां और तीन बेटे हैं।