पवन मिश्रा
कौशाम्बी। उप कृषि निदेशक ने कृषक बन्धुओं को सूचित किया है कि जनपद में कृषि विभाग द्वारा संचालित एग्रीग्रेटर वित्तीय वर्ष 2024-25 में जनपद में स्थापित सीबीजी प्लान्ट तथा अन्य बायोमॉस आधारित सम्बन्धित इकाईयों को फसल अवशेष उपलब्ध कराये जाने के लिए इन-सीटू एवं एसएमएएम योजनान्तर्गत एफपीओ एवं एफपीओ के सदस्य कृषकों को एग्रीगेटर के रूप में अनुदान पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराया जाना हैं।
प्रदेश में स्थापित सीबीजी प्लान्ट तथा अन्य सम्बन्धित इकाईयों के कार्य क्षेत्र में एफपीओ एवं एफपीओ के सदस्य कृषकों को एग्रीग्रेटर के रूप में अनुदान पर पराली/फसल अवशेष प्रबन्धन के लिए कृषि यंत्रों के वितरण की तैयार कार्ययोजना में दिये गये दिशा-निर्देशों के अनुसार उद्देश्य की पूर्ति की जा सकें। इच्छुक एफपीओ समस्त अभिलेखों को पूर्ण करते हुए अपने आवेदन पत्र इस कार्यालय में 26 दिसम्बर 2024 तक जमा करना सुनिश्चित करें। 30 सितम्बर 2024 को एक वर्ष पूर्ण करने वाले एफ0पी0ओ0 ही इस योजना के लिए पात्र होंगे।