बनकट—बसहीं के प्रधानों की अगुवाई में तहसील परिसर में जलजमाव को लेकर हुआ विरोध प्रदर्शन

देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ़। विकास खंड अहिरौला के बस्ती भुजबल एवं बनकट गांव के ग्रामीणों ने जलजमाव की समस्या को लेकर तहसील परिसर में ग्राम प्रधान बस्ती भजबल जितेंद्र सिंह, दधिबल राम प्रधान पति बनकट एवं समाजसेवी लक्ष्मी चौबे के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया।
साथ ही ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी पंकज दीक्षित को ज्ञापन भी सौंपा। बता दें कि बस्ती भुजबल एवं बनकट गांव के जल निकासी के लिए सैकड़ों वर्ष पूर्व से एक नाला बहता था जिस पर गांव के ही राजेश गुप्ता पुत्र साहू गुप्ता द्वारा अवैध रूप से नाले पर कब्जा कर दिया गया जिसके चलते ग्रामसभा का पानी बाधित हो गया। सैकड़ों बीघा धान की फसल पानी में डूब कर बर्बाद हो गई और सड़ गई। इतना ही नहीं, ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि धान की फसल सड़कर बर्बाद तो हो गयी।
जलजमाव की समस्या के कारण 2 वर्षों से गेहूं की बुवाई नहीं हो पा रही है जिसकी शिकायत सैकड़ों बार संबंधित अधिकारियों से की गई लेकिन अधिकारियों द्वारा हमारी समस्या का कोई उचित निस्तारण नहीं किया गया। कुछ लोगों का तो कच्चा मकान जल जमाव के चलते गिर गया जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने तहसीलदार से इसके पूर्व में की थी लेकिन अधिकारियों द्वारा किसी भी तरह का समस्या का समाधान नहीं किया गया।
अगर समय रहते ही समस्या का उचित निस्तारण हो जाता तो ग्रामीणों की फसल बच जाती लोगों को खाने के लिए लाले पड़ रहे हैं। इस संबंध में विपक्षी राजेश गुप्ता ने बताया कि कागज में नाल नहीं है ग्रामीणों द्वारा मेरे ऊपर गलत आरोप लगाया जा रहा है।
नाला सैकड़ों वर्ष से बहता था लेकिन वह मेरी जमीन के बगल से बहता था। कागज में किसी भी तरह का कोई नाला नहीं है। मेरे द्वारा अपने बैनामे में की जमीन पर निर्माण कराया गया है जिसकी कई बार पैमाइश भी की गयी। अगर नाला मेरी जमीन से होकर गुजर रहा है तो मैं अपना मकान गिरवा करके नाला की जमीन को कब्जा मुक्त कर दूंगा।
इस संबंध में उपजिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने बताया कि तहसीलदार के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच की जाएगी। जलजमाव की समस्या से शीघ्र ग्रामीणों को निजात दिलाया जाएगा।
इस अवसर पर योगेंद्र पाठक, राजकुमार, अशोक चौबे, जय प्रकाश चौबे, उमेश चौबे, हरिकेश, परम ज्योति, रेखा, गीता, रीता, सोनम, ललित, साधना, नागेंद्र, वीरेंद्र, शैलेंद्र, सोनू, धर्मेंद्र, दुर्गा, अशोक, गल्लू चौबे, सुनील चौबे, जोगी, अवधेश, प्रबल राम, चंद्रशेखर, शंकर सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here