जनकल्याणकारी योजनाओं के निर्माण कार्य गुणवत्तापरक हो: मण्डलायुक्त

मुकेश तिवारी
झांसी। मण्डलायुक्त बिमल कुमार दुबे की अध्यक्षता में विकास कार्यक्रमों के अन्तर्गत कृषि, मनरेगा, पंचायतीराज, पीएम स्वनिधि, शहरी आवास, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, बाल विकास एवं पुष्टाहार, श्रम विभाग, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, व्यवसायिक शिक्षा, उद्योग, महिला कल्याण एवं समाज कल्याण विभाग की संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में आयोजित की गयी।
मण्डलायुक्त ने समीक्षा करते हुये विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनकल्याणकारी योजनाओं के निर्माण कार्य गुणवत्तापरक करायें, इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता नही चलेगी। उन्होंने मनरेगा में मानव सृजन दिवस बढ़ाने के साथ ही महिला श्रमिकों की सहभागिता कराने के निर्देश दिये।
शासन द्वारा मनरेगा में लक्षित कार्यो को अधिकारी गम्भीरता के साथ पूर्ण करें। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा में मण्डलायुक्त ने उपायुक्त स्वतः रोजगार को निर्देश दिये कि बैंकों से सामन्जस्य स्थापित कर लक्षित योजनाओं की पूर्ति हेतु समूह की महिलाओं को बैंकों से रिवाॅल्विंग फण्ड समय से उपलब्ध करायें जिससे ग्रामीण स्तर पर महिलायें सशक्त होते हुये आत्मनिर्भर बन सके।
मण्डलायुक्त ने श्रम विभाग की समीक्षा करते हुये उप श्रमायुक्त को निर्देशित किया कि महिला श्रमिकों को पंजीकरण के साथ ही श्रम विभाग की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करायें। उन्होने आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण कार्यो की समीक्षा के दौरान उप निदेशक पंचायती राज को निर्देश दिये कि सम्बन्धित ग्राम प्रधान को अपने स्तर से निर्देशित करें कि गुणवत्ता में किसी प्रकार की शिथिलता बर्दास्त नहीं की जायेगी।
पंचायतीराज विभाग की समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त ने उप निदेशक पंचायती राज को निर्देश दिये कि 5वें वित्त आयोग एवं 15वें वित्त आयोग में लक्षित कार्यो की प्रगति हेतु ग्राम पंचायतों में सम्बन्धित की जिम्मेदारी तय की जायें। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 के अवशेष लाभार्थियों के व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण कार्य ललितपुर एवं जालौन शीघ्रता के साथ सुनिश्चित करें।
गोबरधन प्लाण्ट क्रियाशील कराने के साथ ही पंचायत भवनों के निर्माण कार्यो तेजी से पूर्ण करायें। मण्डलायुक्त ने बाल संरक्षण गृहों का निरीक्षण प्रत्येक 15 दिन में कराने के निर्देश देते हुये कहा कि प्रत्येक 15 दिन पर रोस्टर बनाकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों से निरीक्षण सुनिश्चित करायें।
शहरी आवास तथा पीएम स्वनिधि की प्रगति सुधारने के लिये सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। मण्डलायुक्त ने कृषि विभाग समीक्षा करते हुये एग्रीजंक्शन, फसली ऋण वितरण, सोलर पम्प, ई-केवाईसी, मिनी किट वितरण में प्रगति लाने के निर्देश दिये। उद्यान विभाग की समीक्षा के दौरान ड्रिप सिंचाई योजना का लाभ पात्र कृषकों को दिलाने के निर्देश दिये।
मण्डलायुक्त ने महिला कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुये पारिवारिक लाभ योजना एवं पेंशन सत्यापन में पारदर्शिता सुनिश्चित करायें तथा उ0प्र0 मुख्यमंत्री बालसेवा योजना के अन्तर्गत 2500 रुपये की धनराशि का लाभ पात्रों को समय से अनिवार्य रुप से दिलाने के निर्देश दिये। मण्डलायुक्त ने पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुये गौशालों के निर्माण कार्यो में गुणवत्ता सुनिश्चित कराने के साथ ही क्रियान्वयन की स्वयं निगरानी करने के निर्देश दिये। मत्स्य विभाग की समीक्षा के दौरान तालाबों का पट्टा आवंटन, निषादराज वोट योजना के कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिये।
मण्डलायुक्त ने सद्भाव मण्डप के निर्माण कार्यों, कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओं बेटी पढाओं, मिशन शक्ति के अन्तर्गत वन स्टाप सेन्टर, शक्ति सदन, शादी अनुदान, वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण, राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय, राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास, पारिवारिक लाभ योजना, उद्योग विभाग, दुग्ध विभाग की संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुये लक्ष्य के अनुरुप प्रगति लाने के निर्देश दिये।
बैठक में संयुक्त विकास आयु आयुक्त ऋषिमुनि उपाध्याय, संयुक्त निदेशक कृषि डाॅ. एलबी यादव, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या एसएन त्रिपाठी, उप श्रमायुक्त श्रीमती किरन मिश्रा, उप निदेशक उद्यान विनय कुमार, उप निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण विभाग मो. तारिक, उप निदेशक महिला कल्याण श्रवण कुमार गुप्ता, अपर निदेशक बेसिक शिक्षा विभाग अरुण कुमार शुक्ला, प्रधानाचार्य आईटीआई, उपायुक्त स्वतः रोजगार, जिला कार्यक्रम अधिकारी, अग्रणी जिला बैंक प्रबन्धक झांसी, जालौन एवं ललितपुर सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here