डॉक्टरों के मना करने के बावजूद आप लोगों के बीच शिरकत करने पहुंचा हूं: चेयरमैन

  • मुंशी प्रेमचन्द की लिखी कहानी पूस की रात जरूर पढ़ें: इंस्पेक्टर

हरिओम सिंह
बीकापुर, अयोध्या। गरीब मजदूर बेसहारा दिलों के धड़कन तथा समाज सेवा के सुपरस्टार प्रदेश तथा क्षेत्र ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले मौलाना अहमद सिराज को अपने बीच पाकर लोगों के चेहरे खशी से खिल उठे।
कैंसर जैसी जान लेवा बीमारी के साथ जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करते हुए आख़िरकार एक बार फिर अपनी जन्मस्थली सोनखरी पहुंचे। हम जिस सख्सियत की बात करने जा रहे हैं वो किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। वो हैं फलाहुल मुस्लमीन सोसायटी के चेयरमैन मौलाना अहमद सिराज। जो विगत कई वर्षों से गरीबों में कंबल बांटते हैं। कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता एडवोकेट आफताब अहमद ने किया।
कोतवाली बीकापुर के इंस्पेक्टर लालचंद सरोज विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे। जहां पर उनका स्वागत बहुत ही जोर व शबाब से किया गया। बताते चलें कि ग्लोबल इंटर कॉलेज सोनखरी रामपुर भगन बीकापुर अयोध्या में एक कंबल वितरण का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय एकता और गंगा जमुनी की तहजीब पर कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान मंच पर हिंदू मुस्लिम के अलावा अन्य वर्ग के लोग मंच पर उपस्थित रहे।
वैसे देखा जाए तो इस सोसाइटी की स्थापना 1995 में की गई थी। तब से सोसायटी के चेयरमैन मौलाना अहमद सिराज सामाजिक कार्य करते रहते हैं। कम्बल वितरण के अवसर पर मंच पर संबोधन करने के लिए जैसे ही मौलाना साहब आए और माइक को अपने हाथ से पकड़ा तो क्षेत्र की जनता के चेहरे पर थोड़ी सी खुशियां और थोड़े से गम दिखाई दिए।
लोगों को अपने बीच पाकर एक छोटी मुस्कुराहट के साथ मौलाना अहमद सिराज ने कहा कि हम कैंसर से लड़कर स्वस्थ हो जाएंगे। उन लोगों की दुआएं मेरे साथ हैं जो हमें याद करते हैं। ईश्वर उन लोगों की मुरादे जरूर पूरी करता है जो उन्हें दिल से याद करता है।
उन्होंने कहा कार्यक्रम के समापन के बाद मुझे फौरन कीमोथेरेपी कराने के लिए बेंगलुरु जाना है मौलाना साहब ने कहा 2 महीने हो गए मुझे बुखार तक नहीं आया जबकि एक कैंसर रोगी को बहुत सारी मुश्किलें आती है लेकिन यह सब आप लोगों की दुआ है जो हम बहुत जल्द कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी को मात देकर ऐसे ही मैदान में उतरते रहेंगे। उक्त बातें चेयरमैन मौलाना अहमद सिराज मंच के माध्यम से क्षेत्र की जनता को बताई।
फलाहुलल मुसलमीन सोसायटी के चेयरमैन मौलाना अहमद सिराज ने कहा कि मौत तो एक दिन सबको आनी है और मौत से किसी की भी रिश्तेदारी नहीं है मौत जिस दिन फिक्स होगी इंसान उसी दिन मारेगा। अपने कैंसर बीमारी का इलाज करा रहे मौलाना साहब ने कहा मुझ में केवल एक लक्षण पाया गया है केवल मेरे सर के बाल झड़ गए हैं। उन्होंने कहा मुझे भूख भी लगती है।
मेरा वजन जो पहले था वही आज भी है। थकान बिल्कुल नहीं लगती। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कहा डॉक्टर ने मुझे सफर करने के लिए मना किया था। फिर भी मैं आप लोगों के बीच आया हूं जब मुझे कुछ हुआ ही नहीं है मुझे विश्वास है कि मैं कर सकता हूं तो दिक्कत किस बात की। अब क्षेत्र की जनता का भी कंफ्यूजन दूर हो गया जो बार-बार पूछते थे मौलाना जी कैसे हैं।
अपने 8 मिनट संबोधन के दौरान मौलाना ने कहा पुलिस प्रशासन के साथ हमारा बहुत ही सच्चा वा दिल से रिश्ता रहा है। उन्होंने कहा यदि हमारे नाम पर कोई गलत लोग पुलिस प्रशासन से मदद मांगते हैं तो प्रशासन उनकी मदद बिल्कुल ना करें बल्कि उनके ऊपर पुलिसिया डंडा चलाने का काम करें। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान रामपुर वा बीकापुर के पत्रकारों की जमकर तारीख की उन्होंने कहा क्षेत्र के पत्रकार विगत 25 वर्षों से मेरा साथ दे रहे।
जो मेरी समाजिक सेवा को अपनी लेखनी के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाते हैं।उन्होंने कहा मेरा मकसद साफ है यदि कंबल बांटना है तो कंबल बांटना है जो पैसा मस्जिद में लगेगा उसको मस्जिद में लगाऊंगा इंसान को कुछ ऐसा काम कर चाहिए ताकि उसके ना रहने पर लोग उसे याद करे उक्त बातें मौलाना सिराज अहमद ने मंच के माध्यम से जनता के बीच रखी।
कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान मंच के माध्यम से अपने विचारों को रखते हुए कोतवाली बीकापुर के इंस्पेक्टर लालचंद सरोज ने मशहूर कथाकार ,उपन्यासकार, लेखक वा कहानीकार मुंशी प्रेमचंद की कहानी पूस की रात पर चर्चा करते हुए उन्होंने बुद्धि जीवियों से अपील की कि आप लोगों को यह कहानी एक बार जरूर पढ़नी चाहिए। इंस्पेक्टर लालचंद सरोज ने मौलाना साहब के द्वारा की जा रही सामाजिक मदद और गरीबों में कंबल बांटे जाने की प्रशंसा की। और उनकी लंबी उम्र तथा उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।
कंबल वितरण के अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता मोतीराम निषाद ने अपने संबोधन के दौरान कहा मौलाना साहब बधाई के पात्र हैं और हम उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं। उन्होंने कहा अस्पताल के माध्यम से लोगों का इलाज किया जा रहा है। कितने गरीबों का मुफ्त में इलाज हो रहा है। क्षेत्र के लोगों को मौलाना साहब से सीख लेनी चाहिए और वो लोग भी ज्यादा से ज्यादा गरीबों की मदद करें।
समाजसेवी ओसामा सैयद ने भी कंबल वितरण के दौरान अपनी भागीदारी दर्ज कराई। कार्यक्रम का समापन मोहम्मद अहमद ने किया। इस अवसर पर क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य हरिश्चन्द्र निषाद, पूर्व सभासद इमरान अहमद, मोतीराम निषाद, रामपुर हनुमानगढ़ी के शास्त्री, अहमद अयाज, मुशीर अहमद, मो. सफीक अहमद, नजीर अहमद समेत कई जाने-माने लोग मौजूद रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here