-
महाकुम्भ से पहले निर्माण कार्यों को पूरा करने के दिये निर्देश
सन्दीप पाण्डेय
रायबरेली। महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक, डॉ. यशवीर सिंह के साथ एनएचएआई के निर्माणाधीन कार्यों का मुंशीगंज, दरियापुर, कुचरिया, जगतपुर बाईपास आदि का निरीक्षण कर जायजा लिया।
उन्होंने निर्माण कार्यों के प्रगति की जानकारी लेते हुए निर्देश दिये कि समस्त निर्माणाधीन कार्यों को महाकुंभ से पहले पूर्ण करा लिया जाए जिससे श्रद्धालुओं के आवागमन में किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न हों तथा निर्माण कार्यों की गुणवत्ता भी सुनिश्चित करायी जाए। उन्होंने यह भी कहा कि निर्माण के दौरान सुरक्षा के सभी मानकों का पालन कराया जाए।
जिससे किसी प्रकार की कोई दुर्घटना होने की सम्भावना न रहें। जिसके लिए परियोजना निदेशक, एनएचएआई द्वारा आश्वासन दिया गया कि महाकुंभ के आयोजन से पूर्व समस्त कार्याे को पूर्ण करा लिया जायेगा। इस मौके पर एडीएम (न्यायिक) विशाल यादव, परियोजना निदेशक, एनएचएआई नवरतन दीप सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।