-
शिविर में मानसिक रोगियों का हुआ उपचार
रूपा गोयल
बांदा। जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम बांदा द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मटौंध में एक वृहद शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया।
शिविर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अनिल कुमार श्रीवास्तव आए हुए लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि शिविर का उद्देश्य जन जन तक मानसिक स्वास्थ्य की जागरूकता को पहुंचना है। मानसिक जागरूकता जन-जन तक पहुंचाने की अपील किया।
शिविर की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. विजय केसरवानी ने किया, शिविर में मनोरोग चिकित्सक डा. हरदयाल द्वारा मानसिक रोगियों को उपचारित किया गया एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहने की सलाह दी गई। क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डा. रिजवाना हाशमी ने शिविर में मानसिक रोगियों की काउंसलिंग किया। अनुश्रवण अधिकारी नरेन्द्र कुमार मिश्रा ने आए हुए लोगों को बताया कि शिविर का उद्देश्य जन जन तक मानसिक स्वास्थ्य की जागरूकता को पहुंचना है।
साइकाइट्रिक नर्स त्रिभुवन नाथ ने मरीजों को निशुल्क दवा वितरित किया व दवा समय पर लेने का भी तरीका बताया। डॉ. अनुपम गुप्ता ने आए हुए सामान्य मरीजों का उपचार किया। अनुपम त्रिपाठी द्वारा 81 मरीज का पंजीकरण किया गया जिनमें 16 मरीज को जिला अस्पताल रेफर किया गया। इस मौके पर अशोक कुमार,जगरूप व राजेश यादव द्वारा शिविर में सहयोग किया गया।