अतुल राय
वाराणसी। राजकीय हाईस्कूल भैठौली, हरहुआ में कैरियर का आयोजन मंगलवार को सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि वरुण सिंह, परमेश नारायण चौबे ने कहा कि बच्चों के जीवन लक्ष्यों व कैरियर के प्रति जागरूक करना उनके राह को आसान बनाना सिद्ध होगा। कु. मीता मालवीय प्रधानाध्यापिका ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
कार्यक्रम में समाजसेवी पिंडरा मनीष चौबे, किशन मिश्रा, प्रवीण श्रीवास्तव, डॉ. जावेद, उपनिरीक्षक चंद्रभूषण यादव, जूनियर हाई स्कूल भैठौली हेडमास्टर गिरीश श्रीवास्तव, हेडमास्टर जनतंत्र जूनियर हाईस्कूल कौशिकी ने बच्चों का मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर अभिलाषा, शबनम, सन्ध्या कुमारी सहित होनहार छात्रों का सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन पंख पोर्टल की नोडल सोनम तिवारी ने किया।