-
दो बच्चों को जन्म देने वाली जीवन और मौत के बीच कर रही संघर्ष
अजय पाण्डेय/डा. संजय यादव
बदलापुर, जौनपुर। एक और झोला छाप डॉक्टर ने लालच में आकर जान लेने की नाकाम कोशिश की जिसकी चर्चा जनपद सहित अगल—बगल के जिलों में हो रही है।
बताते चलें कि विद्या देवी पत्नी सुभाष मौर्य निवासी गांव छतौना थाना आसपुरा देवसरा जिला प्रतापगढ़ की बेटी रिशू मौर्य पत्नी प्रदीप मौर्य गर्भ से थी। बच्चा पैदा कराने के लिए अपने दामाद प्रदीप के संग अपनी बेटी को अपूर्वा हॉस्पिटल घनश्यामपुर रोड अम्बेडकर मूर्ति के सामने बदलापुर पहुंची जहां बीते 10 दिसम्बर को भर्ती कराया गया।
डा० सुरेश मौर्य ने रिशू मौर्य का इलाज शुरू किया। जाँच के बाद बताया कि रिशू को जुड़वा बच्चे हैं जिसके लिए नार्मल डिलीवरी में रिस्क है, इसलिए उनका ऑपरेशन करना बहुत जरूरी हो गया है।। विद्या देवी ने डॉ सुरेश से निवेदन किया कि जो मेरी बेटी के हित में हो और जिससे जच्चा—बच्चा स्वस्थ रहे, ऐसा ही कीजिये। इस पर डा सुरेश मौर्य ने बताया कि 50,000 रुपये तत्काल जमा कराकर बिना किसी रशीद के किसी प्रकार का कोई फॉर्म भराये बगैर ऑपरेशन कर दिया।
बताते चलें कि डॉ सुरेश मौर्य के हॉस्पिटल में कोई भी महिला सर्जन चिकित्सक नहीं है। हॉस्पिटल में आपरेशन होने के वाद रिशु को तरह-तरह की समस्या पैदा होने लगी जिससे उसकी स्थिति धीरे-धीरे बिगड़ने लगी जिसके कारण हालत नाजुक हो गई। तब डा० सुरेश मौर्य ने कहा कि इसकी हालत गम्भीर होती जा रही है। अब इसे कोई बचा नहीं पायेगा। विद्या और रिशू के पति पर बार-बार आर०के० हॉस्पिटल स्थित शाहगंज के यहां जाने के लिए दवाब बनाने लगे और बोले कि हमने बात कर लिया है।
वहीं चले जाओ, सब ठीक हो जायेगा लेकिन परिजनों को उनके बातों पर विश्वाम नहीं था, इसलिए रिशु को डिस्चार्ज करके ईशा हॉस्पिटल जौनपुर में लाने भी बात कही तो डा सुरेश मौर्य ने परिजन को डाटने लगे और बोले कि जहां कह रहा हूं, वहीं ले जाओ लेकिन काफी वाद-विवाद के बाद डाक्टर ने रिशू को डिस्चार्ज किया। प्रार्थिनी को वहाँ से उठाकर ईशा हॉस्पिटल जौनपुर ले लाया गया जहां डाक्टर ने जांच के बाद बताया कि रिशू के शरीर में इन्फेक्सन हो गया जो चिकित्सकीय लापरवाही के कारण इसकी ऐसी हालत हुई है।
समाचार लिखे जाने तक रिशू की स्वास्थ्य में संतोषजनक सुधार नहीं रहा। न्यायहित में अपूर्वा हॉस्पिटल चनश्यामपुर रोड अम्बेडकर मूर्ति के सामने बदलापुर के डॉ सुरेश मौर्य के विरुद्ध गलत तरीके से ज्यादा पैसे का शोषण एवं लालच व गलत ढंग से आपरेशन करके चिकित्सकीय लापरवाही व आर्थिक शोषण का अपराध करने के लिए उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया जाना आवश्यक है।
इसको देखकर एवं सुनकर लोग यह कह रहे हैं कि यदि रिशू की मौत होती है तो इसकी सारी जिम्मेदारी डा. सुरेश मौर्य की होगी। इस बाबत डा. सुरेश मौर्य से सम्पर्क किया जाने का प्रयास विफल रहा।