Jaunpur: जो बंटेगा, वह घटेगा और फिर मिटेगा, एक रहोगे तो मजबूत रहोगे: डॉ. तोगड़िया

  • जौनपुर के पदाधिकारियों ने तोगड़िया जी को समर्पित किया धर्म रक्षा निधि

जितेन्द्र सिंह चौधरी/संजय शुक्ल
जौनपुर/वाराणसी। सुरक्षित, सुव्यवस्थित सुदृढ़ करने के लिये एक होना आवश्यक है। प्रयाग की पुण्य भूमि पर लगने वाले महाकुम्भ में आने वाले लाखों दर्शनार्थियों के रहने एवं भंडारे की व्यवस्था अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के कैम्प परिसर में की जाएगी तथा 1 लाख से अधिक लोगों को कम्बल की सेवा भी दी जाएगी। उक्त बातें अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के संस्थापक/अध्यक्ष डा. प्रवीण भाई तोगड़िया ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये कही।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हिंदुओं की संख्या दिन—प्रतिदिन घटती जा रही है। और जो घट गया, वह मिट गया। सभी सनातनी लोगों को कुंभ में आने का निमंत्रण देते हुये कहा कि अहिप लाखों लोगों के रहने और खाने की व्यवस्था करने जा रहा है। निःशुल्क चाय, कम्बल और स्वास्थ परीक्षण कैंप लगाकर लाखों लोगों का सहयोग किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि इसके लिए हमें जागरूकता अभियान द्वारा परिस्थितियों में सुधार के साथ ही लोगों को जगाना होगा। बांग्लादेश में मंदिर और मूर्ति क्यों तोड़ी जा रही? आज किसानों को क्यों नहीं मिल रहे उचित दाम? मौजूदा समय में किसानों को फसल के उचित दाम नहीं मिल रहा है।
किसानों को खर्च से डेढ गुनी एमएसपी मिलनी चाहिए। समृद्ध हिंदू, सुरक्षित हिंदू और सम्मानयुक्त हिंदू ही हमारा मुद्दा है। आज हिंदुओं पर हमले क्यों हो रहे? उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमला करना उनकी हसरत एवं स्वभाव है।
भारत सरकार को कड़े कदम उठाकर हिंदुओं की रक्षा के लिए बाध्य होना चाहिए। बांग्लादेश का प्रेसिडेंट फंडामेंटलिस्ट मुस्लिम है।
इसी क्रम में काश प्रान्त के गाजीपुर, चंदौली, महानगर, काशी आदि जनपद के साथ जौनपुर जनपद के तमाम पदाधिकारियों ने धर्म रक्षा निधि डा. तोगड़िया जी को समर्पित किया।
उक्त अवसर पर संजय दुबे प्रान्त संगठन मंत्री, तरूण शुक्ल प्रान्त महामंत्री, नरेन्द्र शास्त्री प्रान्त अध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल, राकेश श्रीवास्तव विभागाध्यक्ष, चन्द्र प्रकाश तिवारी विभाग महामंत्री, पवन राय जिला महामंत्री, अखिलेश सिंह बब्बू, अजय पाण्डेय जिलाध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद सहित प्रान्त, विभाग, जिलों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here