Home JAUNPUR Jaunpur: आवास, बिजली, पानी से वंचित हैं वनवासी
-
ग्रामीण बोले- आवास न होने से नहीं हो रही शादी
-
अंधेरे में जीवन यापन करने को मजबूर
बीके सिंह
सिरकोनी, जौनपुर। सरकार द्वारा लगातार गरीबों के लिए तरह—तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं जिससे गरीब तबके के लोगों को उसका लाभ मिल सके। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गरीबों के लिए मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री आवास योजना तरह की योजनाएं है लेकिन इसका लाभ गरीबों को नहीं मिल पा रहा है।
ताजा मामला सिरकोनी क्षेत्र के कोतवाल गांव का है जहां 20 घर वनवासी जाति के हैं। इनको अभी तक सरकार की किसी भी योजनाओं का लाभ नहीं मिला। ये 20 घर के लोग अंधेरे में अपना जीवन यापन करने के लिए मजबूर हैं। इनके पास न आवास है, न उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर मिला और न ही विद्युत कनेक्शन है।
गांव की लक्ष्मीना वनवासी का कहना है कि सरकार की तमाम योजनाएं चल रही हैं लेकिन हम सभी लोग इससे वंचित है। हम लोग कई वर्षों से अपना जीवन यापन इसी गांव में कर रहे हैं। हमारे बुजुर्ग भी इसी गांव के थे जिनकी मृत्यु हो गयी है। अंधेरे की वजह से रात भय लगता है।
गांव की विद्या देवी का कहना है कि सरकार तो तमाम योजनाएं चला रही है लेकिन उसका लाभ हमको नही मिल रहा है। हम अपना दुःख दर्द किससे कहने जायं, कोई सुनने वाला नहीं है।
गांव की संगीता देवी का कहना है कि आवास न मिलने की वजह से हम लोगों के घर पर कोई शादी करने के लिए तैयार नहीं है।कोई भी शादी के लिए आता है तो कहता है कि शादी होगी तो लड़की को कहां रोखोगे?
वहीं ग्राम प्रधान जटाशंकर यादव का कहना है कि जमीन पर भूमिधरी थी जिसको हमने डीएम से मिलकर अवगत कराया और जमीन को स्थान्तरण कराया और उसर हो गयी। इन लोगों का फार्म भरा गया है। जैसे भी होगा, इनको आवास मिल जाएगा। कई बार अधिकारियों से बात की गई बिजली कनेक्शन के लिए वे लोग पैसे की डिमांड कर रहे हैं।