हिमांशु विश्वकर्मा/शमीम अहमद मड़ियाहूं, जौनपुर। महाकुंभ कलश यात्रा का मंगलवार को स्थानीय नगर मे पहुंचने पर गांधी तिराहे के पास बनाए गए स्वागत द्वार पर पुष्प वर्षा करके भव्य स्वागत किया गया जहां क्षेत्र के तमाम समाजसेवी, प्रबुद्ध जन समेत तमाम महिलाएं भी शामिल रहीं। इस दौरान जय श्रीराम व हर हर महादेव के नारों से नगर गुंजायमान रहा।
उक्त यात्रा प्रदेश के सभी जिलों के विभिन्न स्थानों पर जाकर लोगों को महाकुम्भ के महत्व के बारे में बताने का काम करेगी। स्वागत करने वालों में स्वर्ण सिंह, डॉ राजेश पांडेय, श्याम मिश्र, अशोक गुप्ता, गुलाब चंद्र गुप्ता, आयुष जायसवाल, पवन निगम, राजेश सिंह मंडल अध्यक्ष, समाजसेवी राजकुमार शर्मा, काली प्रसाद जायसवाल, मुकेश दुबे, गोपाल चौबे, वसीउद्दीन अंसारी अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ भाजपा, संजय जायसवाल, राजदेव यादव, बच्चा मोदनवाल, मनीष पटेल, बैद्यनाथ प्रजापति, मनीष दुबे समेत अन्य लोग रहे।