रूपा गोयल
बांदा। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नगेन्द्र प्रताप एवं प्रेक्षक भगवान शरण अपर आयुक्त द्वितीय चित्रकूटधाम मण्डल बॉदा तथा अंकुर अग्रवाल पुलिस अधीक्षक बॉदा ने नगर निकाय उप निर्वाचन 2024 के आज सम्पन्न हो रहे मतदान को सकुशल एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया।
उन्होंने नगर पंचायत बबेरू के मतदान केन्द्रों क्रमशः जेपी शर्मा इण्टर कॉलेज बबेरू, कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय बबेरू, प्राथमिक विद्यालय चौबिन थोक बबेरू, प्राथमिक विद्यालय भवानीदीन का पुरवा तथा प्राथमिक विद्यालय प्रथम एवं द्वितीय बबेरू का निरीक्षण करते हुए निर्वाचन की मतदान प्रक्रिया के कार्यों को चेक करते हुए मतदान को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी बबेरू नमन मेहता सहित सम्बन्धित पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।